आलिया को कई बार साड़ी में देखा जाता है. शादी से लेकर फिल्म प्रमोशन के दौरान साड़ी आलिया भट्ट की पहली चॉइस है.
आजकल अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में व्यस्त आलिया को हाल के दिनों में कई बार साड़ी में स्पॉट किया गया. आइए आलिया के कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं.
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट अक्सर सफेद कपड़ों में नजर आ रही हैं, इसमें सफेद साड़ियां भी शामिल हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स के लिए भी एक्ट्रेस ने सफेद साड़ी को चुना.
गोल्डन जरी वाली ग्रीन कलर की इस सिल्क साड़ी में आलिया भट्ट बेहद अट्रैक्टिव और गॉर्जियस दिख रही हैं. सिल्क साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने स्लीक बन के साथ गजरा कैरी किया और एसेसरीज के नाम पर केवल एक गोल्डन झुमका पहना.
इस मल्टीकलर साड़ी और अपनी फेवरेट सीधी मांग वाले जुड़े के साथ आलिया बेहद प्यारी दिख रही हैं. ढेरों रंगों को समेटे इस शिफॉन साड़ी के साथ आलिया ने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया. स्लीक बन, लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस नजर आईं.
आलिया भट्ट ने इस ग्रीन और पिंक बांधनी साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया. गहनों के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ मांगटीके के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया. इस लुक में भी एक बार फिर वे सीधी मांग में पोनीटेल बनाए नजर आईं.
एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची आलिया ने पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी को चूज किया. सिल्क साड़ी का गोल्डन बॉर्डर आलिया की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है.