बाहुबली की देवसेना हैं बेहद खूबसूरत, इन 5 पांच फोटोज में उनके दिलकश अंदाज को देखकर आप भी कहेंगे

साउथ फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी बेहद खूबसूरत अदाकारा होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस भी हैं.

आज हम आपको देवसेना का ग्लैमरस लुक दिखाने जा रहे हैं जो आपके होश उड़ा देगा. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी के 5 अमेजिंग  मॉडर्न लुक.

अक्सर ट्रेडिशनल अटायर में नजर आने वाली अनुष्का के इस अंदाज़ पर भी जरा नजर डालिए. व्हाइट और टर्कोइश कलर का स्लीवलेस ब्लाउज़ और मैचिंग शार्ट स्कर्ट पहने दीवा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

अनुष्का ब्यूटी विद ग्रेस का परफेक्ट एग्जांपल हैं.  अपनी इस तस्वीर में अनुष्का ब्लू और ग्रे चेक टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. आंखों में ग्रीन आईशैडो, डिफाइंड आईब्रोज़, कर्ली हेयर और बहुत ही एलिगेंट सा ब्रेसलेट पहने हुए अनुष्का का स्टनिंग लुक नजर आ रहा है.

बाहुबली की देवसेना का एथनिक लुक जितना दमदार था, उसी देवसेना का ग्लैमरस लुक देखकर भी आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जायेगा.  अनुष्का शेट्टी ने अपने इस सिज़लिंग लुक में रेड कलर का बेहद स्टनिंग स्लीवलेस शार्ट ड्रेस पहन रखा है.

खूबसूरत से मुखड़े पर काला चश्मा हो तो कहना ही क्या है.   अक्सर अनुष्का शेट्टी के इंडियन अवतार को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं लेकिन उनका यह सिज़लिंग लुक देखकर फैंस का घायल हो जाना तो लाजमी है.

अपने इस लुक में अनुष्का शेट्टी ब्लैक कलर का बहुत ही स्टाइलिश जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं.  खुले हुए कर्ली  हेयर,  आंखों पर काला चश्मा और पुलिस की कैप पहने हुए अनुष्का शेट्टी का ये लुक कई बार फैंस के होश उड़ा चुका है.

THANK YOU